विधान परिषद में भाजपा सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय का मुद्दा उठाया

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ: 17 दिसंबर (ए)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य विजय बहादुर पाठक और दिनेश कुमार गोयल ने प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय का मुद्दा मंगलवार को उठाया जिसके बाद सभापति ने सरकार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने मंगलवार को ‘ बताया कि उन्होंने दिनेश कुमार गोयल के साथ नियम-110 के अन्तर्गत चर्चा कराने की मांग को लेकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय के मामले को उठाया जिस पर सभापति ने सरकार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।पाठक ने बताया, “सरकार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकांश थानों में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं हैं। अगर महिलाओं के लिए शौचालय हैं भी तो उनकी स्थिति दयनीय बन चुकी है। जिन थानों में महिलाओं के लिए शौचालय निर्मित हैं, उनकी साफ-सफाई न होने के कारण महिला फरियादियों को परेशानी होती है।सदस्यों ने बताया कि लखनऊ पुलिस आयुक्तालय में 24 ऐसे थाने हैं जहां महिलाओं के लिए शौचालय नहीं है।

Facebook
Twitter
Whatsapp