पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम रखे जाने की धमकी, पुलिस ने तलाश शुरू की

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़: 22 मई (ए) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बृहस्पतिवार को बम रखे जाने की धमकी का एक ई-मेल मिला जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत परिसर की तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत परिसर के अधिकतर हिस्सों को खाली करा लिया गया है और फिलहाल वहां आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

चंडीगढ़ पुलिस के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-मध्य) उदयपाल सिंह ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय को एक ई-मेल मिला जिसमें दावा किया गया कि परिसर में एक आईईडी लगाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गहन तलाशी शुरू की।’’

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को अंबाला में उपायुक्त के कार्यालय को भी बम रखे जाने की धमकी के बाद कुछ समय के लिए खाली कराया गया था। यह धमकी बाद में एक अफवाह निकली।