बिहार में जाति आधारित गणना की कवायद आज से शुरू; तेजस्वी ने इसे ‘ऐतिहासिक कदम’ बताया

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना, सात जनवरी (ए) बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार से शुरू हुई जाति आधारित गणना की कवायद को ‘ऐतिहासिक’ कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना की यह कवायद सरकार को समाज के कमजोर वर्गों के लाभ की दिशा में काम करने के लिए वैज्ञानिक आंकड़े उपलब्ध कराएगी।.

राजधानी पटना में संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “आज से राज्य में जाति आधारित गणना की कवायद शुरू हो गई है। यह बिहार में महागठबंधन सरकार द्वारा उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। एक बार अभ्यास पूरा हो जाने के बाद यह वंचितों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लाभ के लिए कार्य करने की दिशा में राज्य सरकार को वैज्ञानिक डेटा प्रदान करेगा।”.

Facebook
Twitter
Whatsapp