यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर बनी सहमति,1जून से खुलेंगी दूकानें,ज्यादा केस वाले जिलों में छूट नहीं

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ, 29 मई (ए)। यूपी में पहली जून से अब आंशिक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान बाजार खुलेगें और उद्योग धंधे भी चालू किये जायेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना मामले पर टीम-9 के साथ बैठक की। बैठक मे यूपी में आंशिक कर्फ्यू में ढील देने पर सहमति बनी है। यह भी कहा गया है यह छूट चरणबद्ध तरीके से दी जायेगी जिन जिलों में कोरोना के केस अधिक होगें वहां नहीं होगी छूट। सूत्रों के मुताबिक अब यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट गया है ऐसे में कुछ शर्तों के साथ लोगों को छूट मिल सकती है। 
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। बमुश्किल 25 दिन पूर्व तक जहां यूपी में सक्रिय केसों की संख्या तीन लाख से काफी अधिक हुआ करती थी, वह घटकर अब 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 52,244 थी। 

FacebookTwitterWhatsapp