शाहजहांपुर (उप्र): छह नवंबर (ए)
यह घटना जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में मंगलवार देर रात हुई थी, जहां पुलिस सत्यभान (55) के घर उसके बेटे अभिषेक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। अभिषेक हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी है।परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया, परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और छापेमारी के दौरान सत्यभान को छत से धक्का दे दिया।
सूत्रों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल सत्यभान को पहले तिलहर अस्पताल ले जाया गया और बाद में शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई।
उसकी मौत से पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें घायल अवस्था में वह दावा कर रहा है कि पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा और छत से धक्का दे दिया।
हालांकि, पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को ‘ बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत मौजमपुर में सत्यभान की छत से गिरकर मौत हो गई थी जिसमें परिजनों द्वारा पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने मृतक को धक्का दिया था।
उन्होंने कहा कि मामले में परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मौत का कारण हृदयाघात पाया गया।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 (गाली गलौज) तथा 105 (गैर इरादतन हत्या) के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत दरोगा राहुल सिसोदिया तथा एक अन्य पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।