Site icon Asian News Service

आजमगढ़ में दिव्यांग बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

Spread the love


आजमगढ़, 11 फरवरी (ए)। यूपी के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली के अशरफपुर गांव में गुरुवार को बीडीसी सदस्य आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पैर से दिव्यांग आलम पर कई गोलियां चलाई गईं। घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी तीन पहिया स्कूटी से कहीं जा रहे थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कराया। लेकिन घटना के दो घंटे बाद तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफ पुर गांव के बीडीसी सदस्य आलम (34) अपनी तीन पहिया बाइक से बाजार गए थे। दोपहर करीब दो बजे वह बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में अशरफपुर के ईंट भट्टा के पास दो युवकों ने उन्हें रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर इससे पहले कि आसपास के लोग जुटते हमलावर फरार हो गए। तीन गोलियां लगने से आलम की मौके पर ही मौत हो गई। 

बीडीसी सदस्य की हत्या की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। कई थानों की पुलिस के साथ ही एसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश को चुनाव को लेकर चल रही तनातनी को फिलहाल कारण माना जा रहा है। पुलिस की टीमें कई एंगल पर जांच में जुट गई हैं। परिवार के लोगों से भी हत्यारों के बारे में सुराग के लिए जानकारी ली गई है। 

Exit mobile version