पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

मध्य प्रदेश हरदा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


हरदा,छह फरवरी (ए)। मध्य प्रदेश के हरदा शहर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से अब तक नौ लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में नौ लोगों की जान चली गई है, जबकि कम से कम 50 अन्य को अलग-अलग की चोटें आई हैं। विस्फोट से फैक्ट्री परिसर को काफी नुकसान हुआ है, आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। अधिकारियों को डर है कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में कई लोग फंसे हो सकते हैं।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई। साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार ही उठाएगी। वहीं, आसपास के सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस हरदा पहुंच गई हैं। भोपाल से गए अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। हरदा हादसे को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के प्रवास कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना दुखद है। सरकार पूरी मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्यों में लगी है। प्रति परिवार चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। जांच के आदेश दिए गए हैं। गृह सचिव खुद जांच कर मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे। इसमें दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मोदी ने कहा कि जो घायल हुए हैं, उनके जल्द से जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन सबको मदद पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।  

Facebook
Twitter
Whatsapp