मेदिनीनगर: पांच मई (ए)।
घटना हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव में हुई।
थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसका 12 वर्षीय बेटा जेनरेटर सेट के लिए डीजल लाने गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बाइक 11,000 वोल्ट के एक तार के संपर्क में आ गई जो टूटकर सड़क से होते हुए एक नहर में जा गिरा था। करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई।’’
अंसारी ने कहा कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान बिंदु मेहता और उनके बेटे विपिन मेहता के रूप में हुई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार को बिंदु की भतीजी की शादी थी और वह समारोह में इस्तेमाल होने वाले जनरेटर सेट के लिए ईंधन लाने गए थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की ‘‘लापरवाही’’ के कारण हुई।