जन्माष्टमी पर्व पर शोभा यात्रा के दौरान पांच लोगों की करंट लगने से मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

हैदराबाद: 18 अगस्त (ए)) तेलंगाना के हैदराबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शोभायात्रा के दौरान एक वाहन ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया जिससे पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई और चार अन्य झुलस गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात लगभग डेढ़ बजे रामंथपुर में उस समय हुई जब शोभा यात्रा के दौरान भगवान कृष्ण की मूर्ति वाले वाहन को निकाला जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रथ के रूप में सजाए गए इस वाहन का ईंधन खत्म हो गया और नौ लोग इसे धक्का दे रहे थे तभी एक टूटा हुआ तार वाहन पर रखी भगवान की मूर्ति के चारों ओर लगे पीतल के ढांचे के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि घटना में झुलसे चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं।