जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: पांच अगस्त (ए)।) जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

स्टाफ ने बताया कि वह लंबे समय से अस्पताल के आईसीयू में थे और उनका विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा था।

संयोग से छह साल पहले 2019 में आज ही के दिन केंद्र ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

मलिक के निजी स्टाफ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपने लंबे राजनीतिक जीवन में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहने के अलावा गोवा, बिहार, मेघालय और ओडिशा के राज्यपाल के पदों पर रहे मलिक का अपराह्न एक बजकर 12 मिनट पर यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।