कुत्ता खुला छोड़ने पर आपत्ति जतायी तो मारी गोली

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love

गाजियाबाद (उप्र): 17 जुलाई (ए)) गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक कुत्ते को खुला छोड़ने को लेकर हुए विवाद में कुत्ते के मालिक ने एक व्यक्ति के पैर में गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (लोनी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि लोनी थाना क्षेत्र में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति ने मंगलवार को कुत्ता खुला छोड़ने को लेकर उसके मालिक अरविंद बंसल से आपत्ति जताई थी।

गौतम ने बताया कि इससे नाराज हुए बंसल ने बाद में प्रवीण पर गोली चलायी जो उसके पैर में लगी।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौतम ने बताया कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।