Site icon Asian News Service

यहाँ महिलाओं ने इस कारण बिना कपड़ों के सड़कों पर किया प्रदर्शन

Spread the love

बर्लिन,11जुलाई (ए)। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में लैंगिक समानता की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। महिलाओं ने बिना कपड़ों के सड़कों पर साइकिल की सवारी करते हुए समान लैंगिक अधिकार के लिए आवाज बुलंद की। महिलाओं ने यह प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वहां बीते दिनों एक फ्रांसीसी औरत को शहर के पार्क में बिना टॉप के धूप सेंकने के आरोप में बाहर निकाल दिया गया था। स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्रांसीसी महिला एक दोस्त और दो बच्चों को स्विम पार्क में खेलने के लिए लेकर गई थी और उस दौरान गैब्रिएल ने स्विमसूट पहना रखा था जब गार्डों ने महिला को सीना ढकने के लिए कहा तो, तो उसने बार-बार सवाल किया कि उसे ऐसा क्यों करना चाहिए। महिला ने सवाल किया कि पुरुष बिना टॉप के पार्क में स्वतंत्र रूप से धूप सेंक सकते हैं तो वो क्यों नहीं? फ्रांसीसी नागरिक गैब्रिएल लेब्रेटन को पुलिस द्वारा बर्लिन वाटर पार्क से बाहर निकाल दिया गया था क्योंकि वो अपनी शर्ट उतार कर धूप सेंक रही थी। महिला को पुलिस की तरफ से कपड़े पहनने को कहा गया था लेकिन इनकार करने पर उन्हें पार्क से बाहर कर दिया गया। इस सार्वजनिक कार्रवाई ने बर्लिन में महिलाओं को नाराज कर दिया। शनिवार 10 जुलाई की दोपहर को बर्लिन के मैरिएननप्लात्ज़ में महिलाओं ने अधिकारियों के इस फैसले का विरोध किया और समानता की मांग की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने टॉपलेस होकर सरकार के आगे अपनी मांग रखी। महिला को पार्क से बाहर निकालने के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में पुरुषों ने खुद ब्रा पहनकर प्रदर्शन किया जबकि इस दौरान महिलाओं ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर ‘फ्री द बूब्स’ और ‘माई बॉडी, माई चॉइस’ जैसे नारों के साथ पूरे शहर का दौरा किया। कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक ब्रेनसन और उनकी टीम खास बात यह है कि समानता को लेकर किए जा रहे इस प्रदर्शन में ड्रेस कोड टॉपलेस होना था जिसे सख्ती से लागू किया गया था। हालांकि इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपने शरीर पर टिनसेल, विग्स और बॉडी पेंटिंग भी लगा रखी थी। महिलाओं के साथ ‘एकजुटता में खड़े’ पुरुषों को ब्रा पहनकर प्रदर्शन में शामिल होने को कहा गया था। बर्लिन के ट्रेप्टोवर पार्क में सुरक्षा बलों द्वारा कपड़े पहनकर धूप सेंकने से इनकार करने पर फ्रांसीसी नागरिक गैब्रिएल लेब्रेटन को बाहर निकाल गिया गया था जिसे न्याय दिलाने के लिए महिलाओं ने टॉपलेस हो प्रदर्शन किया।

Exit mobile version