लॉकडाउन में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस के छापे में 16 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 13 मई (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास एम्परर कैफे पर बुधवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर हुक्का पीते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । यहां लॉकडाउन में भी हुक्काबार चल रहा था। पुलिस ने हुक्का पीते 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहां से भारी मात्रा में हुक्के, फ्लेवर और कैफे के बाहर से लग्जरी कारें सीज की हैं। गौरतलब है कि अन्य शहरों के बाद अब लखनऊ में भी शराब की दुकानें खुल गईं। बुधवार देर शाम आदेश जारी हुआ था कि गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक सभी शराब की दुकानें खोली जाएंगी। दुकानें खुलने से पहले ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। अधिकांश दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि कैंटीन, बार आदि का संचालन नहीं होगा। सिर्फ रिटेल और थोक दुकानों से शराब की बिक्री की जाएगी। 

Facebook
Twitter
Whatsapp