Site icon Asian News Service

जब सौ साल पुरानी..3800 टन बिल्डिंग अचानक चलने लगी,फिर—जानें क्या है मामला

Spread the love


शंघाई, 10 जुलाई (ए)। चीन के शंघाई शहर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो चौकाने वाली है। कई बार ऐसा होता है कि तकनीक का कमाल देखते ही बनता है। ऐसा ही कमाल का उदाहरण चीन के शंघाई शहर से सामने आया है जब वहां सौ साल पुरानी एक बिल्डिंग अचानक चलने लगी। यह सब तब हुआ जब उस बिल्डिंग को मशीनों के सहारे एक जगह से दूसरी जगह रख दिया गया और वह बिल्डिंग जस की तस खड़ी रही। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शंघाई शहर में कई जगहों पर सरकारी तरीके से बिल्डिंग्स का काम चल रहा है और पुरानी इमारतों का स्थान बदला जा रहा है। इसी कड़ी में वॉकिंग मशीन और अन्य उपकरणों सहायता से अब तक की सबसे भारी इमारत को भी इधर से उधर कर दिया गया।
बताया जा रहा है इसके लिए पहले सटीक माप और गणना की गई और फिर इमारत को उस स्थान पर धकेलने के लिए नीचे की ओर स्लाइडिंग रेल स्थापित की गई थी। इस प्रक्रिया के आखिरी चरण में इमारत को जमीन से उठा लिया गया था और फिर पूरी तरह से ‘वॉकिंग मशीन’ नामक नई तकनीक का उपयोग करके स्थानांतरित कर दिया गया।
इसे स्ट्रक्चरल मूविंग कहते हैं: विशेषज्ञों का कहना है कि दुनियाभर में इमारतों को ऊपर उठाने के लिए या हल्का सा खिसकाने के लिए ऐसा किया जाता रहा है लेकिन यह पहली बार है जब इतनी भारी इमारत का लोकेशन बिना किसी नुकसान के बदल दिया गया। और वह भी तब जब इमरात इतनी भारी और इतनी पुरानी है।

Exit mobile version