बाट मांप कार्यालय के बरिष्ठ सहायक की अभद्रता के संदर्भ में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमेटी के साथ सहायक नियंत्रक से मिले

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गोरखपुर,06 अप्रैल एएनएस। बाट मांप कार्यालय के बरिष्ठ सहायक की अभद्रता के संदर्भ में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय कमेटी के साथ सहायक नियंत्रक से मिले और उक्त लिपिक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष सुमित महराज एवं जिला अध्यक्ष गोरखपुर अतुल कस्यप एवं वाराणसी अध्यक्ष अनिल केसरी के साथ सहायक नियंत्रक बाट माप गोरखपुर से मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त कार्यालय के बाबू के द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी साझा करते हुए लिखित पत्र के माध्यम से आरोपी बाबू के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की अपील की, सहायक नियंत्रक के द्वारा उचित कार्यवाही हेतु आवेदन उच्च अधिकारी को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने कहा कि संगठन के भ्रष्टाचार समाप्त कराने की मुहिम मे बाधक चंद भ्रष्ट बाबुओं की अक्षम्य करतूतो ,का मुंहतोड़ जबाब अभी विधिक तरीकों से, परन्तु इस ‘उदंड बाबू ‘को साथियों के मन मुताबिक उचित दंड न मिलने की दशा में अन्य विकल्पों पर विचार किये जाने की जरूरत है, हर केन्द्रों पर संगठित साथियों की संख्या कई गुना अधिक है संगठन के भ्रष्टाचार समाप्त कराने के प्रयास मे बाधा उत्पन्न करनेवाले भ्रष्ट लोगों को अपनी आदत मे सुधार लाने की जगह गुंडागर्दी करने की हिमाकत करना किसी भी दशा मे उचित नहीं है और न ही बरदाश्त किये जाने योग्य है।*

FacebookTwitterWhatsapp