लखनऊ: 31 जुलाई (ए)
अधिकारी ने बताया, “भागीदारी भवन में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने बृहस्पतिवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें निजी सचिव जय किशन सिंह पर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया।
मंत्री ने शिकायत के आधार पर गोमती नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) को निजी सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
असीम अरुण, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।इस बीच, गोमती नगर थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने ‘ बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।