ह्यूस्टन(अमेरिका): चार अक्टूबर (ए)
हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर पोल कथित तौर पर डलास के उस गैस स्टेशन पर अंशकालिक नौकरी करते थे, जहां शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई थी।खबराें के मुताबिक पोल को टेक्सास के डलास में एक गैस स्टेशन पर नाइट शिफ्ट के दौरान गोली मारी गई, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह भारत में हैदराबाद के एल.बी. नगर के रहने वाले थे। 28 वर्षीय पाेल 2023 में नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय में “बैचलर ऑफ डेंटल…सर्जरी” की पढ़ाई के लिए अमेरिका आए थे और पार्ट-टाइम नाैकरी से खुद का खर्च चला रहे थे। पुलिस इस मामले की लूटपाट की घटना के ताैर पर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, मृतक छात्र पोल के परिजनाें ने पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने और न्याय दिलाने में भारत सरकार से मदद की अपील की है।……