कंपनी के मानव संसाधन (एचआर) विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी स्वप्निल नागेश माली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला माली कंपनी में ‘सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट’ है।घटना पर इंफोसिस की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार सुबह की है जब महिला ने शौचालय के बगल में परछाई और हलचल देखी।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ ही क्षण बाद उसने देखा कि माली शौचालय के बगल में खड़ा होकर मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था।
इस बाद महिला चिल्लाते हुए बाहर भागी और अपने सहकर्मियों को इसकी जानकारी दी।
इस बीच, भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को एचआर कर्मचारियों ने पकड़ लिया। आरोपी के फोन की जांच करने पर एचआर कर्मियों को पीड़िता का एक वीडियो और एक अन्य महिला कर्मचारी का गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला।
आरोपी ने कई बार माफी मांगी और वीडियो ‘डिलीट’ कर दिए, लेकिन एचआर कर्मचारियों ने ‘डिलीट’ होने से पहले सबूत के तौर पर वीडियो की तस्वीर ले ली।
महिला ने बाद में इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “शिकायत के आधार पर हमने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।”