अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह पिछले तीन दिन से न तो अपने कार्यालय गए और न ही अपने सरकारी आवास में मिले।लोहसिंघना पुलिस थाने के प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि सिंह का मोबाइल फोन भी बंद है।
इस संबंध में हजारीबाग केंद्रीय कारागृह के प्रभारी जेलर उदय कुमार के बयान के आधार पर बुधवार को हजारीबाग टाउन पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
केरकेट्टा ने बताया कि एसीबी की एक टीम ने शनिवार को सिंह से पूछताछ की थी। वह रविवार को उच्च अधिकारियों को कोई सूचना दिए बिना कार से अपने आवास से चले गए।
पुलिस ने सिंह की तलाश में रांची, पलामू और राज्य के कुछ अन्य स्थानों के विभिन्न होटलों में छापेमारी की लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
उनकी अनुपस्थिति के कारण कारागृह में काम प्रभावित हुआ है।
दैनिक प्रशासनिक कार्य के लिए एक अन्य अधिकारी को कार्यवाहक कारागृह अधीक्षक नियुक्त किया गया है।