मोकामा हत्याकांड में जदयू नेता अनंत सिंह समेत 80 गिरफ्तार

पटना बिहार
Spread the love

पटना,दो नवंबर (ए)। बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को समर्थन देने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर, रंजीत राम समेत 80 लोग शामिल हैं। पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। कहा जा रहा है कि मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक और जनसुराज के कार्यकर्ता के बीच झड़प के दौरान दुलारचंद की हत्या की गई।

इस मामले में अनंत सिंह सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इस बीच जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में पूर्व विधायक और जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद मृतक के पोते नीरज ने रविवार को कहा कि जब तक ‘‘सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और उन्हें फांसी की सजा नहीं दी जाती’’, तब तक परिवार ब्रह्मभोज का आयोजन नहीं करेगा।

मोकामा से जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और स्थानीय बाहुबली अनंत सिंह को इस मामले में दर्ज एक प्राथमिकी में चार अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है। यह प्राथमिकी नीरज की शिकायत पर दर्ज की गई थी।