नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी करने वाला कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश संभल
Spread the love

संभल: 11 मई (ए) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी करने और बड़ी संख्या में लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोप में विद्युत विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (जेई) को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि बहजोई में विजय पाल सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह संभल में विद्युत विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है। महावीर यादव नामक व्यक्ति ने उस पर नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि विजय पाल इससे पहले भी कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है।

शर्मा ने बताया कि विजय पाल फर्जी तरीके से घरों के बिजली कनेक्शन लगवाने, ट्यूबवेल के फर्जी कनेक्शन लगवाने और ऑनलाइन फर्जी तरीके से बिल जमा करवाने के नाम पर भी लोगों से ठगी करता था।

उन्होंने बताया कि विजय पाल पर तीन मुकदमे भी दर्ज हैं।