कानपुर में नमाज के बाद शांति भंग की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर (उप्र): 28 सितंबर (ए)) कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में जुमे की नमाज के तुरंत बाद नमाजियों को भड़काऊ ऑडियो क्लिप सुनाकर शांति भंग करने की कोशिश करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुबैर अहमद खान उर्फ ​​जुबैर गाजी (46) निवासी चंदारी, सुजातगंज के रूप में हुई है।

कानपुर पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि रेलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी जुबैर के साथ 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

प्राथमिकी दर्ज कराने वाले सुजातगंज पुलिस चौकी प्रभारी राज मोहन मिश्रा के मुताबिक उन्होंने जुबैर खान उर्फ ​​जुबैर गाजी को मदार होटल चौराहे के पास भड़काऊ क्लिप दिखाते हुए देखा था, जिसका उद्देश्य लोगों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काना था।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189(2), (गैरकानूनी जमावड़ा करना) और 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि यह घटना अजमेरी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के तुरंत बाद हुई, जिससे कुछ नमाज़ियों में गुस्सा भड़क गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

डीसीपी ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए, पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंचीं और उन्होंने लाउडस्पीकर से घोषणाओं के जरिए लोगों से अपील की और भीड़ को नियंत्रण से बाहर होने से पहले ही तितर-बितर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर समय पर कार्रवाई नहीं की जाती तो स्थिति बिगड़ सकती थी।’

उन्होंने कहा कि विधिक प्रक्रिया पूरी करके मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य की पहचान करके उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस जमीनी स्तर और सोशल मीडिया पर नज़र रख रही है। संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में स्थानीय अभिसूचना इकाई के जवान सक्रिय हैं।’

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।