दिल्ली में आभूषण, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 12 सितंबर ( ए)) मध्य दिल्ली के करोल बाग में अपने मालिक के घर से आभूषण, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और विदेशी मुद्रा चोरी करने के आरोप में 17 वर्षीय एक लड़के को पकड़ लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने करोल बाग थाने में नौ सितंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसे अपने घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली लड़की के भाई पर चोरी का शक है। लड़का कुछ समय तक अपनी बहन के काम में हाथ बंटाता रहा और चोरी के तुरंत बाद गायब हो गया।पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हीरे की सात अंगूठियां, कई जोड़ी झुमके, सोने का एक कड़ा, ढाई से तीन लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा सहित आभूषण गायब हैं।’’

पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर को करोल बाग से आरोपी को पकड़ लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि लड़का अपनी बहन के घर में रहता था जहां तलाशी के दौरान पुलिस को चोरी किए गए सामान का एक हिस्सा मिला, जिसमें 29,500 रुपये, 80 अमेरिकी डॉलर, 27 हजार इंडोनेशियाई रुपिया, 620 थाई बाट, पांच दिरहम, 10 हांगकांग डॉलर, 10 कनाडाई डॉलर, छह मलेशियाई मुद्रा नोट, चाबियों के तीन गुच्छे, एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोने की एक अंगूठी, सोने की एक चेन, सोने का एक कंगन और सात जोड़ी बालियां शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान लड़के ने चोरी की बात कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि उसने कई दिनों में थोड़ा-थोड़ा सामान चुराया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की बहन शिकायतकर्ता के घर पर 10 साल से अधिक समय से काम कर रही थी और लड़का अक्सर काम में मदद करने के लिए उसके साथ जाता था।

नंद नगरी निवासी किशोर ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए उसने आठ-नौ सितंबर की रात को आखिरी बार चोरी की थी।

मामले की जांच की जा रही है।