विधायक राजा भइया के पिता 13 समर्थकों के साथ नज़रबंद

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love

प्रतापगढ़ (उप्र): पांच जुलाई (ए)) प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने मुहर्रम को देखते हुए कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को शनिवार को उनके 13 समर्थकों के साथ 40 घंटे के लिए नज़रबंद कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरीक्षक संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार राजा कुंवर उदय प्रताप सिंह के आवास भदरी कोठी पहुंचे और शनिवार सुबह पांच बजे से रविवार रात नौ बजे तक़ नज़रबंद करने का नोटिस चस्पा किया।नोटिस चश्मा करने के दौरान राजा उदय प्रताप सिंह भदरी कोठी में मौजूद रहे। क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि राजा उदय प्रताप सिंह के साथ ही बड़ूपुर निवासी भवानी विश्वकर्मा, शेखपुर निवासी उमाकांत, बढ़ईपुर निवासी आनंदपाल, मियां का पुरवा निवासी जमुना प्रसाद, सुभाष नगर निवासी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय, रवि सिंह, लोहारन का पुरवा निवासी गया प्रजापति, हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी जितेंद्र यादव, सरैया प्रवेशपुर निवासी केसरी नंदन, बेंती निवासी निर्भय सिंह, गोपालगंज शाहपुर निवासी जुगनू विश्वकर्मा, प्रयागराज के पन्नालाल रोड निवासी मोहनलाल को नजर बंद किया गया है। नजरबंद किए गए सभी के घरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।