Site icon Asian News Service

नगर पालिका के चैयरमेन ने किया क्रिकेट मैच के विजेताओं को सम्मानित

Spread the love

बागपत,14 फरवरी एएनएस। सुनहेड़ा गांव में चल रहे सेकेंड टी-20 क्रिकेट मैच का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर सुनहेड़ा व जावली की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे जावली की टीम ने 39 रनो से मैच जीत लिया।
मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने किया। मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए जावली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकट खोकर 181 रन बनाये। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए सुन्हेड़ा की टीम 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना सकी। मैच के समापन अवसर पर बड़ौत नगर पालिका के चेयरमैन अमित राणा उर्फ दुष्यन्त राणा एवं वार्ड नंबर-15 से जिला पंचायत के प्रत्याशी प्रमोद काठा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। जावली टीम के कोच प्रवीण कसाना और कैप्टन संदीप कसाना ने जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है। मैच में फिल्म डायरेक्टर रिखम सोनी और एक्ट्रेस ख्याति रघुवंशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी । इस मौके पर ग्राम प्रधान जयदेव पवार, प्रोपर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा, चंद्रपाल सिंह, गंगा शरण कौशिक, बाबूराम पवार, कोच यशपाल, अभिषेक शर्मा, आनंद कुमार, अनुज पवार, पंकज शर्मा, विपिन कुमार, सोनू पवार, संदीप पवार, गोल्डी, मोनू कुमार, प्रिंस, विपिन बादशाह, मनोज कुमार आदि थे।

Exit mobile version