कुर्की आदेश के बाद कोर्ट मे हुए पेश नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर भेजे गये जेल

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 19 जनवरी एएनएस। भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कुर्की के आदेश के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए पूूर्व बसपा नेेेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर को जेल भेज दिया गया है। एमपी एमएलए कोर्ट ने सोमवार को दोनों की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया था। इसके बाद
बताया जा रहा है कि दोनों मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए, जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दे दिया। बताया जाता है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर ने मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर के साथ अंतरिम जमानत की अर्ज़ी डाली थी। कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अर्ज़ी खारिज़ कर दोनों को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि लगातार पेशी के लिए नोटिस भेजी जाती थी लेकिन दोनों पेश नहीं हो रहे थे।

FacebookTwitterWhatsapp