Site icon Asian News Service

तोते की गवाही पर इस कोर्ट ने रेप के आरोपियों को सुनाई सजा, जानें- क्या था पूरा मामला

Spread the love

अर्जेंटीना की एक कोर्ट में तोते की गवाही पर अब रेप के आरोपियों को सजा दी जाएगी। जी हां ये सुनने में आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच हैं. दरअसल अर्जेंटीना में 46 साल की एक महिला के साथ दो संदिग्धों ने पहले बलात्कार किया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस महिला का शव उनके किराए के घर में मिला था जहां उसके साथ दो अन्य लोग भी रह रहे थे। अब स्थानीय अदालत में इस केस को लेकर पुलिस ने बताया है कि फ्लैटमेट्स की जांच के बाद उन्हें एक तोते के जरिए निर्णायक सुराग मिला है। अर्जेंटीना के सैन इसिड्रो की एक अदालत में तोते ने वहां की स्थानीय भाषा में “नो, पोर एहसान, सोलटेम” यानी की ‘नहीं, प्लीज, मुझे जाने दो’ कहते हुए सुना है। इसको लेकर पुलिस ने बताया कि यह तोता घटना के वक्त वहीं मौजूद था। पुलिस के मुताबिक तोता को वो महिला ही पालती थी जिसकी आरोपियों ने रेप के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस के दावे के मुताबिक अपनी मालकिन के आखिरी शब्दों को सुनने के बाद सदमे में तोता बार-बार इसे दोहरा रहा है। महिला से रेप और और उसकी हत्या दिसंबर 2018 में की गई थी। तोते की गवाही के अलावा, मुख्य अभियोजक बिबियाना सैंटेला ने उस पड़ोसी के बयान को भी गवाह के तौर पर केस में शामिल किया है। डीएनए रिपोर्ट और दांतों के निशान ने अभियोजन के आरोपों का सही ठहराने में अहम भूमिका निभाई है। 53 साल के मिगुएल रोलन और 65 साल के जॉर्ज अल्वारेज़ पर रेप और हत्या का मुकदमा चलाया गया है और दोषी पाए जाने पर उन्हें आजीवन कारावास का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version