गंगा नदी में नौका पलटने से एक की मौत, तीन लापता

झारखण्ड साहिबगंज
Spread the love

साहिबगंज: दो अगस्त (ए)) झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार को गंगा नदी में 32 लोगों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंगा नदी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर गदाई दियारा इलाके में घटी।साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने ‘ बताया, ‘नौका पर 32 लोग सवार थे। 28 लोगों को बचा लिया गया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लापता हैं।’

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए 28 गोताखोरों को लगाया गया है।

सती ने कहा, ‘हमने लापता लोगों के बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तैनाती के लिए भी अनुरोध भेजा है।’