जौनपुर में चाकू मारकर एक पहलवान की हत्या, दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,06 मई (ए)।जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में आज बदमाशो ने चाकुओं से प्रहार करके एक नवोदित पहलवान को मौत के घाट उतार दिया दूसरा बुरा तरह से जख्मी हो गया है। इस निर्मम हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलास में जुट गयी है। हत्या के पीछे पुरानी रंजीश बतायी जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने पचहटिया स्थित प्रसाद तिराहे पर चक्का जाम करके जमकर बवाल काटा, सरकारी एबुलेंस को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया है जिसके कारण गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मापुर ठकुरची गांव के निवासी पहलवान बादल यादव अपने साथी अंकित यादव निवासी उत्तरगांवा के साथ अखाड़े से लौट रहे थे इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशो ने बादल और अंकित पर चाकुओं से हमला बोल दिया। चाकू से कई वार करने के बाद बदमाश फरार हो गये। आसपास के लोग घायलों को अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने बादल को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व अखाड़ा पर पहलवानों से कुछ लोगो से विवाद हुआ था। जिसके चलते आज यह वारदात हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp