मरना पाकिस्तान की ‘नियति’ है : आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 20 मई (ए)।) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान एक विकृति है और मरना उसकी ‘नियति’ है।

आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे वह भारत के हाथों मारा जाए या फिर अपने ही द्वारा पाले-पोसे गये आतंकवादियों के कृत्यों से मारा जाए।

मुख्यमंत्री ने केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा, ”एक विचारक ने ठीक ही कहा है कि बीज का वृक्ष बन जाना एक संस्कृति है और बीज का सड़ गल करके समाप्त हो जाना विकृति है।”

उन्होंने कहा, ”भारत उस संस्कृति का प्रतीक है जो सदैव मानवता के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में एक आशा की किरण होगा और यह विकृति पाकिस्तान है जिसकी नियति मरना है, जिसकी नियति सड़ना है…. चाहे वह भारत के हाथों मरे, चाहे अपने ही द्वारा पल्लवित पोषित आतंकवादियों के कृत्यों से मरे। यह तय है। नियति ने जो लिखा होगा, वह अवश्य होगा।”

आदित्यनाथ ने कहा, ”‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के स्वाभिमान का, भारत की मातृ शक्ति के सिंदूर की गरिमा का और भावी पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक रहा है। भले ही पाकिस्तान और उसके समर्थक क्या कर रहे थे लेकिन भारत ने अपनी आन, बान, शान की रक्षा करने के लिए वह किया जो प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी जी ने देशवासियों को आश्वस्त किया था।”उन्होंने कहा कि केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की 25 वर्ष की यात्रा साल 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस अस्पताल की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू हुई थी।