लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के मंत्रियों को पढ़ाया सुशासन का पाठ

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 16 मई (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी से लौटने के बाद सोमवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के आवास पर मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया और उनके साथ रात्रि भोज किया। पीएम ने इस दौरान मंत्रियों को जनता के कामों को सर्वोपरि रखने की नसीहत दी, वहीं मिशन-2024 के लिए पूरी संजीदगी से जुटने का संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायु सेना के विमान से कुशीनगर से शाम करीब 6.40 पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका पुष्प देकर स्वागत किया। लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री ने टि्वटर से संदेश देकर पीएम का स्वागत किया। उन्होंने कहा-शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मणजी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…। साथ ही मुख्यमंत्री ने उनकी फोटो भी ट्वीट की। 

Facebook
Twitter
Whatsapp