नयी दिल्ली: 27 सितंबर (ए)
आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले निवासी तस्लीम खान के रूप में हुई है।डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि उसके पास से अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, छतरपुर क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वायुसेना अधिकारी बनकर आए एक व्यक्ति ने उससे 2.52 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
एक विशेष टीम गठित की गई और अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के मुकंदवास गांव में छापेमारी के बाद खान को पकड़कर दिल्ली लाया गया।
पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए दोनों मोबाइल फोन में धोखाधड़ी के साक्ष्य मिले हैं, जिनमें कई पीड़ितों के साथ चैट भी शामिल है।
डीसीपी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान खान ने बताया कि वह ऑनलाइन मंच पर खुद को वायुसेना कर्मी बताता था और जाली दस्तावेजों के जरिए लोगों को पैसे हस्तांतरित करने का लालच देता था। अब तक सात पीड़ितों की पहचान हो चुकी है और ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।’