मथुरा (उप्र): 25 अगस्त (ए)
वृंदावन थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय पांडेय ने रविवार देर शाम बताया कि शनिवार रात पानीघाट के पास मैत्री विधवा आश्रम के निकट रहने वाले सुंदर के परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद आक्रोश में आकर सुंदर ने अपने घर से कुछ दूरी पर यमुना में छलांग लगा दी।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, छलांग लगाने के बाद वह डर गया और खुद को बचाने के लिए तेजी से हाथ-पैर चलाने लगा। वृंदावन और मांट के बीच एक पुल के खंभे को पकड़कर मदद की गुहार लगाने लगा। वहां से गुजर रहे भूरा सिंह ने यह देख पुलिस को सूचना दी।’’
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) तुरंत मौके पर पहुंचा और कांस्टेबल विशाल तोमर तथा चालक नरेश कुमार ने बिना समय गंवाए रस्सी के सहारे नदी में उतरकर सुंदर को बचा लिया।
पुलिस द्वारा बचाए जाने के बाद, सुंदर ने उन्हें शुक्रिया अदा किया।