कोलकाता: 27 अगस्त (ए)
पूर्वी रेलवे (ईआर) के अधिकारी ने बताया कि खालतीपुर रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन एएएचटी’ (मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई) के तहत जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों को चार लड़कियां मिलीं। लड़कियों को मालदा स्टेशन पर बरामद करने के दौरान लड़कियों को ले जाने वाले सभी दलाल फरार हो गए। बताया जाता है कि भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा एक लड़की के सहयोग से सभी लड़कियों को बंगाल ले जाया जा रहा था। मंगलवार की रात तक लड़कियां बिहार के नवगछिया नहीं आई थीं। परबत्ता थाना अध्यक्ष ने बताया कि चार नाबालिग लड़कियां स्कूल जाने के लिए निकली थीं, जो अब मालदा से बरामद की गई हैं। पुलिस सभी को लेकर आ रही है और पूछताछ के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी लड़कियां नौवीं एवं दसवीं कक्षा की छात्रा है।