Site icon Asian News Service

चुनाव लड़ने शहर से गांव आए उद्यमी की पीट-पीटकर हत्‍या

Spread the love


आजमगढ़, 30 मार्च (ए)। उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में सोमवार रात चुनावी रंजिश को लेकर 42 वर्षीय उद्यमी की दूसरे पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।युवक 10 दिन पूर्व पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अहमदाबाद सेे आया था। अहमदाबाद में उसका जींस पैंट का कपड़ा निर्माण की फैक्ट्री है। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव पुत्र कन्हैया का गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े का कारोबार है । वह पावर लूम फैक्ट्री लगाकर जींस का कपड़ा निर्माण करता है। पंचायत चुनाव में प्रधानी लड़ने के लिए वह 10 दिन पूर्व घर आया था। होली के दिन सोमवार की रात गांव में ही  कुछ लोगों से विवाद हो गया। गांव में विवाद की बात सुनकर विपक्षियों से पूछताछ के लिए पहुंचे अनिल यादव को पहले से घात लगाकर घर में बैठे विपक्षियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया ।बाकी  लोग जान बचाकर भाग गए। परिजनों और गांव के लोगों ने घायल अवस्था में अनिल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव को लेकर घर चले आए। करीब रात 12:00 बजे 3 घंटे देरी से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली गई। गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।अनिल अपने मां-बाप का एकलौता संतान था वह मन में गांव का प्रधान बनने का ख्वाब लिए अहमदाबाद से घर आया था।

Exit mobile version