Site icon Asian News Service

गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिये नाबालिग ने किया ऐसा काम,फिर——जानें पूरा मामला

Spread the love

चाईबासा,15 जनवरी (ए)।झारखंड के चाईबासा में एक नाबालिग लड़के ने पश्चिम बंगाल में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के लिए 105 मोबाइल फोन चुरा लिए. इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में सेंधमारी कर चोरी की गई, उसका उद्घाटन एक महीने पहले ही हुआ था. मामले की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों समेत घटना में शामिल चार लोगों को पकड़ लिया. उनके पास से बोरे में छिपाकर रखे गए 97 मोबाइल बरामद कर लिए. यह 105 मोबाइल चुराने वाले चारो आरोपी पढ़ने वाले छात्र हैं. इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दरअसल, चाईबासा पुलिस को 13 जनवरी की सुबह सूचना मिली थी कि चाईबासा के ताम्बो चौक में स्थित दुकान में चोरों ने सेंधमारी की है. यहां से 105 मोबाइल चोरी हुए हैं. दुकानदार ने कहा कि चोरी गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपये थी. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को पकड़ लिया. सभी से पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. घटना में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने छह दोस्तों की मदद से दुकान का शटर तोड़कर 105 मोबाइल चोरी किए थे. आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसने यह घटना पश्चिम बंगाल में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए की थी. उसे गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी को लेकर एक महीने पहले शुरू की गई दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया. इस मामले में पकड़े गए दो आरोपी कॉलेज के छात्र हैं, जबकि दो नाबालिग हैं. वहीं दो लोग फरार हैं।

Exit mobile version