पीछा करने पर बदमाशों ने सिपाही पर बरसाई गोलियां : मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश जालौन
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जालौन, 10 मई (ए) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई क्षेत्र में अपराधी होने के संदेह में मोटरसाइकिल सवारों का पीछा करने वाले सिपाही की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पुलिस चौकी में तैनात सिपाही भेद जीत सिंह ने 9-10 मई की मध्य रात्रि लगभग दो बजे दो मोटरसाइकिल सवारों के अपराधी होने के संदेह पर उन्हें रोकने की कोशिश की।.

राजा के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवारों के नहीं रुकने पर सिपाही ने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि इस पर बदमाशों ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, सूचना मिलने पर वह खुद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp