एटीएम के कैश को लूटने आए बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली, मौत

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर, 09 अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के धनियामऊ बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम में डाले जा रहे कैश को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद गार्ड ने जब विरोध किया तो बदमाशो ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बक्शा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार स्थित एटीएम पर हुई घटना के बाद मौके पर जिले के कई आला अधिकारी पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार धनियामऊ बाजार में इंडिया वन का एटीएम है। यहां अपराह्न करीब तीन बजे कैश वैन के साथ कर्मचारी पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कर्मचारी वैन से कैश लेकर एटीएम रूम में दाखिए हुए, तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और गोली चलाने लगे।
माना जा रहा है कि बदमाश कैश लूटने की नीयत से आए थे। हालांकि इतने में कैश वैन के साथ चल रहे गार्ड ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी। जिसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले। 

Facebook
Twitter
Whatsapp