रिपोर्टर ने पूछा- तूफान में घर से बाहर क्यों आए है? शख्स ने जो दिया जवाब वह हुआ वायरल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 27 मई (ए)।प. बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान यास ने खूब तबाही मचाई है। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहा है। यह वीडियो है एक रिपोर्टर और आम जन के बीच हुई बातचीत का। दरअसल, रिपोर्टर ने इस शख्स से पूछा कि वह इस भीषण तूफान में भी बाहर क्यों निकला है और इस शख्स ने जो जवाब दिया वह इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
वीडियो में रिपोर्टर पूछता है, ‘तेज हवा चल रही है, तूफान आने वाला है…तो आप घर से क्यों निकले हैं?’
शख्स ने जवाब दिया, ‘आप निकले, इसलिए हम निकले हैं न। हम नहीं निकले तो आप किसको दिखाएंगे।’यह वीडियो आईपीएस अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 
उन्होंने वीडियो को व्यंग्य भरे अंदाज में शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘कितना उदार आदमी है। मानवता के लिए कितना कुछ कर रहा है।’

FacebookTwitterWhatsapp