Site icon Asian News Service

इस देश ने न्यूड क्लब को भी बना दिया वैक्सीनेशन सेंटर, जानिए वजह-

Spread the love

लास वेगास,24 मई (ए)। अमेरिका में लोग वैक्सीन को प्राथमिकता दें, इसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। अमेरिका में वैक्सीन लगवाने पर लोगों को फ्री बेसबॉल गेम्स की टिकटें, बीयर, फ्रेंच फ्राइज और यहां तक की फ्री गांजा तक उपलब्ध कराया जा रहा है। अब अमेरिका के इस शहर में एक अनोखे प्रयोग के तहत स्ट्रिप और न्यूड क्लब को वैक्सीनेशन सेंटर ही बना दिया गया है। अब अमेरिका के एक शहर में एक न्यूड-स्ट्रिप क्लब को ही वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया है। लास वेगास में लैरी फ्लायन्ट हसलर नाम के इस क्लब को लेकर साउथ नेवादा हेल्थ डिस्ट्रिक्ट की चीफ नर्स ने एपी के साथ बातचीत में कहा कि लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने का ये अनूठा तरीका है। मुझे लगता है कि इस प्रयास के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में काफी तेजी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि ये क्लीनिक दिन में कई घंटे खुलता है। पहले दिन लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी गई थी। इनमें इस क्लब में काम करने वाली महिलाएं, डांसर्स और मॉडल्स भी शामिल थीं। इसके बाद शाम को ये सेंटर एक बार फिर स्ट्रिप और न्यूड क्लब में तब्दील हो जाता है। इस प्रक्रिया के बाद आसपास के लोगों में वैक्सीन को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। रॉबर्टो नाम के शख्स ने एपी के साथ बातचीत में कहा कि मैं इस क्लब के पास ही रहता हूं। पहले मैं वैक्सीन को लेकर गंभीरता से नहीं सोच रहा था लेकिन जब मुझे पता चला कि स्ट्रिप क्लब ही वैक्सीन सेंटर बन चुका है तो मुझे लगा कि क्यों ना वैक्सीन लगवा ली जाए। इसके अलावा एक महिला का कहना था कि वो सरकार के प्रयास से काफी प्रभावित नजर आईं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्ट्रिप क्लब को वैक्सीन सेंटर बना सकती है तो जाहिर है कि वो इस बात को लेकर गंभीर है कि लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। मुझे जब इस बात का एहसास हुआ तो मैंने वैक्सीन लगवाने का फैसला किया। गौरतलब है कि इससे पहले ओहायो शहर में वैक्सीन लगवाने पर 10 लाख की लॉटरी का कॉन्सेप्ट भी शुरू किया जा चुका है।

Exit mobile version