रांची: 15 नवंबर (ए)
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात रांची के नगरी थाना क्षेत्र के हटिया बांध पर हुई।
हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद मिश्रा ने कहा, ‘‘जैसा कि हमें बताया गया है, कार में चार लोग सवार थे। हमने अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए हैं। एक अब भी लापता है।’’
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट कर पानी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि कार जमशेदपुर से आ रही थी तभी यह हादसा हुआ।