अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से तीन लोगों की मौत, दस घायल

दमोह मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दमोह, 31 अक्टूबर (ए) मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार दोपहर एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

यह विस्फोट प्रदेश की राजधानी भोपाल से 250 किमी दूर शहर के नारीया बाज़ार इलाके में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुआ।.पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे अवैध रूप से चल रही फैक्टरी की छत उड़ गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभय गुप्ता (42), अपूर्व खटीक (19) और रिंकी कोरी (30) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि दस घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है जिनमें सभी महिलाएं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp