कर्ज चुकाने के लिए पति ने पत्नी को दोस्त को ‘बेचा’, महिला से बलात्कार

धार मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

धार (मध्यप्रदेश): 24 जून (ए) मध्यप्रदेश के धार जिले में एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये का कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी को दोस्त को कथित तौर पर ‘‘बेच’’ दिया। बाद में व्यक्ति के दोस्त ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शिकायत के आधार पर इंदौर के महिला थाने में एक मामला दर्ज किया गया। हालांकि, अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे ‘जीरो’ एफआईआर के तौर पर दर्ज किया और कार्रवाई के लिए धार पुलिस को भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, महिला का पति धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कानवन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी इंदौर में रहती थी. किसी संज्ञेय अपराध के बारे में शिकायत मिलने पर किसी भी पुलिस थाने में ‘जीरो’ एफआईआर दर्ज की जा सकती है, चाहे मामला किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो. कानवन थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति जुआरी है और इस आदत के कारण उसका कर्ज बढ.ता जा रहा है.

उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कर्ज में डूबे उसके पति ने उसे अपने एक दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, जिसने उसे पैसे उधार दिए थे. उन्होंने बताया कि फरार दोनों व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है. शिकायत के अनुसार, जब पति कर्ज चुकाने में असमर्थ हो गया, तो उसने एक दोस्त के साथ सौदा किया और कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गीतेश कुमार गर्ग ने कहा, “मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता का बयान इंदौर में दर्ज किया जाएगा.”

FacebookTwitterWhatsapp