राज्य में 20 आईपीएस के तबादले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 22 जनवरी (ए) । राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों के शनिवार को तबादले किए। इसके तहत आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस पी. रामजी को जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। इस पद से नवज्योति गोगोई को हटाकर जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

वहीं बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक (एटीएस) पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस ओमप्रकाश को बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है।

तबादलों के तहत सत्येंद्र सिंह अब उपमहानिरीक्षक (एसओजी) होंगे। इसी तरह हनुमानगढ़, जैसलमेर, भरतपुर, चुरू, नागौर, चित्तौड़गढ़, टोंक व भिवाड़ी (अलवर) के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp