आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश भदोही
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भदोही (उत्तरप्रदेश), नौ अप्रैल (ए) जिले की औराई तहसील के चंद्रपुरा गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो फुफेरे-ममेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि सुनील यादव का बेटा रिव्यान्शु (13) अपनी नानी के घर आया था जहाँ घर के बाहर लगे हैंडपंप पर अपने फुफेरे भाई (बुआ के बेटे) शिवम यादव (12) के साथ नहा रहा था। उन्होंने बताया कि तभी तेज़ बारिश के साथ बिजली सीधे हैंडपंप पर गिरी जिससे शिवम् की मौके पर मौत हो गई जबकि रिव्यान्शु को पास के अस्पताल लाया जहाँ डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद की कार्यवाही की जा रही है।

जिले में बीती रात से मौसम में अचानक आये बदलाव के बाद तेज़ आंधी, बारिश से कई जगह पेड़ उखड गए और कई कच्चे मकानों को नुकसान पंहुचा है।

FacebookTwitterWhatsapp