केरल में व्यक्ति और उसके दो बेटों की लाश मिली

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

तिरुवनंतपुरम, दो जनवरी (ए)केरल में एक मंदिर के तालाब में एक व्यक्ति और उसका छोटे बेटे का शव मिला है जबकि बड़े बेटे का शव उसके घर में पाया गया और उसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना नवायिक्कुलम में घटी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सफीर और उसके नौ और 12 साल के बेटों के तौर पर की गई है।

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता ने अपने दोनों बेटों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि हत्या और आत्महत्या का पता तब चला जब सफीर का ऑटो रिक्शा उसके घर के पास मंदिर के तालाब के पास खड़ा मिला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सफीर और उसके छोटे बेटे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। बड़े लड़के का शव उनके घर पर पाया गया, जिसके हाथ बंधे हुए थे और गला काट दिया गया था।”

पुलिस ने कहा कि सफीर की पत्नी कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण अलग रह रही थी ।

हालांकि, बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे थे, लेकिन सफीर कुछ दिन पहले ही दोनों को अपने साथ ले आया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या से पहले पिता बच्चों को समुद्र तट पर ले गए थे और उनके लिए नए कपड़े खरीदे थे। हमें संदेह है कि वह कुछ मानसिक समस्याओं से पीड़ित था।”

पुलिस ने कहा कि पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी।

Facebook
Twitter
Whatsapp