महराजगंज: चार जुलाई (ए)।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृजमनगंज क्षेत्र के हरियाकोट की खुशबू (25) और उसकी रिश्तेदार रीना (35) पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्कूटर पर सवार होकर बाजार से घर लौट रही थीं। रास्ते में ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।