Site icon Asian News Service

जब पेट की भूख ने बच्ची को किया मजबूर तो वह करने पहुंची गलत काम —फिर बच्ची की बात सुनकर रो पड़े पुलिस अफसर

Spread the love

गुमला,25 जनवरी (ए)। झारखंड के गुमला जिले में अपने मां-बाप को भूख से परेशान देखकर 10 साल की बेटी शराब बेचने चली गई। शराब बेचकर वह मां-बाप का पेट भरना चाहती थी। साप्ताहिक बाजार में वह शराब बेच रही थी कि उसी वक्त पुलिस का छापा पड़ गया
। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। लेकिन बच्ची वहीं शराब के साथ खड़ी रही। कामडारा थानेदार देवप्रताप प्रधान ने बच्ची के पास जाकर पूछा कि वह शराब क्यों बेच रही है, तो बच्ची ने डरते हुए कहा कि सर मेरे घर में खाना नहीं है। मां-बाप भूखे हैं। ऐसे में उनके भूख को मिटाने के लिए क्या करती। गांव के ही एक चाची से शराब का जार उधार लिया और उसे बेचने के लिए बाजार आ गई। थाना प्रभारी ने मासूम बच्ची की जब बात सुनी तो थानेदार की आंखें भर आईं। उन्‍होंने पूछा शराब के बदले सब्जी बेचकर भी तो रुपये कमा सकती हो। बच्ची ने जवाब दिया सर सब्जी खरीदने के लिए उसके पास रुपये नहीं हैं। शराब उधार में मिल गई, सब्जी कहां से लाएगी। इतना सुनते ही थानाप्रभारी ने अपनी पाॅकेट से एक हजार रुपया निकाल कर बच्ची को दिया और कहा कि अब दोबारा कभी शराब नहीं बेचना। इस रुपये से सब्जी की खरीद-बिक्री शुरू करो और अपने मां-पापा को दुकान पर बैठने के लिए कहो। थानेदार ने उस बच्ची को स्कूल में दाखिला लेने के लिए कहा और भरोसा दिलाया कि अगर उसे पढ़ाई में कोई परेशानी होती है तो वह उनसे आकर मिले। उसकी पढ़ाई की सारी व्यवस्था भी वह करा देंगे। इतना सुनकर मासूम बच्ची थानेदार के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगी। थानेदार ने हंसते हुए बच्ची से कुछ देर तर प्यार किया, फिर घर भेज दिया। घटना कामडारा के कुलकी गांव की है।

Exit mobile version