पंप से जब पेट्रोल के साथ निकलने लगा पानी, बंद हो गए स्कूटर बाइक,फिर–

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 8 अगस्त (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ के एक पेट्रोल पंप पर कल रात चौकानें वाला मामला सामने आया है। हुआ यह कि इंदिरा नगर मुंशी पुलिया स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल के साथ जब पानी निकलने लगा तो पंप पर तेल भरवाने आए कई गाड़ियां बंद हो गईं। इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोमवार को इंडियन ऑयल की टीम इस मामले की जांच करने पम्प पहुंची।
ये घटना रविवार आधी रात की है। जब घर लौट रहे लोगों की गाड़ियां पानी की वजह से बंद हुईं तो उन्होंने 112 नम्बर पर फोन इस बात की शिकायत की। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पंप प्रबंधक के अनुसार ऐसा बारिश के कारण हुआ है। पानी पेट्रोल के जमीन के नीचे स्थित टैंक तक पहुंच गया जिससे पंप से पानी आ रहा है।
इस पम्प पर पहले भी पेट्रोल-डीजल के साथ पानी आने की शिकायत आ चुकी है। पहले यह निजी हाथों में था लेकिन अब कोको यानी कंपनी स्वामित्व इसे संचालित करता है।

FacebookTwitterWhatsapp