पुलिस अधिकारी को ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार महिला कांस्टेबल ने अब प्रशासनिक अधिकारी पर लगाया रेप का आरोप, बताई आपबीती

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर,03 जुलाई (ए)। राजस्थान पुलिस सर्विस (RPS) अधिकारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार की गई महिला कांस्टेबल ने अब अधिकारी पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला कांस्टेबल ने कहा है कि 2019 में अधिकारी ने उसके साथ रेप किया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शास्त्री नर के एसीपी अतुलस शाहू ने कहा, ”बूंदी में में हिंडोली के सर्किल ऑफिसर के रूप में तैनात अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि आरपीएस अधिकारी ने 2019 में उसके साथ रेप किया था।” आरपीएस अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई ने इससे पहले हेड कांस्टेबल पर ब्लैकमेल और वसूली का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। विश्नोई ने आरोप लगाया है कि महिला कांस्टेबल ने उसे रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी थी तो उन्होंने 5.50 लाख रुपए दिए थे, लेकिन इसके बाद वह 50 लाख रुपए मांगने लगी। इसके बाद हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया था। विश्नोई और महिला पुलिस कर्मी की मुलाकात 2019 में जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकैडमी में हुई थी

FacebookTwitterWhatsapp